Source
While contemplating the objects of the senses, a person develops attachment for them, and from such attachment desire develops, and from desire anger arises.
From anger, delusion arises, and from delusion bewilderment of memory. When memory is bewildered, intelligence is lost, and when intelligence is lost, one falls down again into the material pool.
Tuesday, December 2, 2008
Monday, December 1, 2008
आम आदमी...
बेमकसद हौसले, लापरवाह कदम
बेवजह शिकवे, बेपनाह बेकार ग़म |
अधपके कुछ ख्याल, आधे अधूरे कुछ ख्वाब
कुछ कर गुज़रने की तलब, मगर वहम बेहिसाब |
भीड़ में खोया हुआ चेहरा, वही जाने पहचाने कुछ राज़
फ़िजूल सोच, सस्ती जिंदगी, ख़ुद ही से नज़रंदाज़ आवाज़ |
मैं - एक आम आदमी
मेरी आखें कभी देखना बंद नहीं करतीं
अंधेरे में भी मुझे मेरा अक्स दिखता है
रौशनी कभी मेरी रूह को छू भी नहीं पाती
और मैं ख़ुद की परछाइयों से डरता हूँ |
Subscribe to:
Posts (Atom)