Wednesday, October 1, 2008

शब्द...


शब्दों को मत पढो

शब्दों के पीछे

छुपे हुए इंसान को देखो
वो किस तरह

टूटता जुड़ता गिरता संभलता
एक शब्द बना है, उसे समझो


शब्दों की कड़वाहट
शब्दों की मिठास

शब्दों की घबराहट
शब्दों की प्यास
कच्चे पक्के शब्द
अच्छे बुरे शब्द
कहे अनकहे शब्द
भूले हुए और

भुला सकने वाले शब्द

सभी,
जीवन का एक गुज़रा हुआ क्षण थे
जो आया और चला गया
मगर अपने पीछे इन शब्दों को छोड़ गया
जिन्हें तुम आज देख रहे हो |

No comments: